Aadhar Card Update: आधार कार्ड वाले दें ध्यान! करीब आ गई लास्ट डेट, मुफ्त मिल रही ये सर्विस... | Last date for updating Aadhaar card

Aadhar Card Update: आधार कार्ड वाले दें ध्यान! करीब आ गई लास्ट डेट, मुफ्त मिल रही ये सर्विस…

Last date for updating Aadhaar card: Aadhaar Card की वेबसाइट पर एक बैनर के जरिए बताया गया है कि आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराएं

Edited By :   Modified Date:  March 7, 2024 / 08:19 PM IST, Published Date : March 7, 2024/8:17 pm IST

Last date for updating Aadhaar card : नई दिल्ली। आधार कार्ड की उपयोगिता किसी से छिपी नहीं है। भारत में लगभग सभी लोगों के पास आधार कार्ड है। आज हम इस लेख के माध्यम से आधार कार्ड की एक मुफ्त सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, Aadhaar Card की वेबसाइट पर एक बैनर के जरिए बताया गया है कि आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराएं, जिसकी अब डेडलाइन भी जारी कर दी गई है।

Read more: Hot Video: एक्ट्रेस ने रेड मोनो​किनी में दिखाई हॉट एंड बोल्ड अदाएं, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा वीडियो 

जानें डेडलाइन

पोस्टर में लोगों से कहा के अपने आधार कार्ड को अपडेट कर लें। कई लोगों के पास पुराने आधार कार्ड हैं और उनके घर का पता बदल गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक नया एड्रेस अपडेट नहीं कराया है। आधार कार्ड की वेबसाइट पर एड्रेस और उसको मुफ्त में चेंज करा सकते हैं। लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, फ्री अपडेटेड की डेडलाइन अभी 14 मार्च तय की है। वैसे 50 रुपए का चार्ज लगता है।

मुफ्त चेंज होगा एड्रेस

Aadhaar Card को मुफ्त में अपडेट करने के लिए, पहले Aadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद OTP के जरिए लॉगइन करें। इसके बाद आपको सबसे पहला ऑप्शन आधार कार्ड को अपडेट करने का मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद वह सलाह देगा कि लेटेस्ट प्रूफ को सब्मिट करें। इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें, वहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एक ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ और दूसरा ‘हेड ऑफ फैमिली’ बेस्ड एड्रेस अपडेट है।

Read more: Post office: यहां मिल रहा FD से भी ज्यादा ब्याज, पोस्ट ऑफिस की ये धांसू स्कीम हर महीने कराएगी गारंटीड कमाई, देखें क्या है खास… 

Last date for updating Aadhaar card : ऑनलाइन के अलावा आप इस काम को ऑफलाइन भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार सेंटर पर जाना होगा। वहां डॉक्यूमेंट सब्मिट करके एड्रेस अपडेट करा सकते हैं। ऑफलाइन मोड यानी आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड पर एड्रेस अपडेट कराते हैं, इसमें अगर आप HOD के जरिए एड्रेस बदलवाते हैं, तो उन्हें साथ लेकर जाएं। हालांकि ऑफलाइन फ्री है या नहीं, उसकी डिटेल्स नहीं है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp