CM Himanta Biswa Sarma
Last date for linking ration with Aadhar card: नई दिल्ली। सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार बीपीएल कार्डधारकों को कई सुविधाएं दे रही है। अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।
आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो आपको पहले ई-केवाईसी कराना जरुरी है। अगर आप ई-केवाईसी नहीं कराते तो आपको आगे चलकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने इसे आधार कार्ड से जोड़ने की तारीख में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे लोगों की चिंता खत्म हो गई है। आराम से राशन कार्ड की ई-केवाईसी का काम कर सकते हैं। इतने आपको राशन का फायदा मिलता रहेगा।
Last date for linking ration with Aadhar card: सरकार की तरफ से आधार कार्ड और राशन कार्ड को मर्ज कराने की तारीख में बढ़ोतरी कर दी है। पहले यह काम कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2024 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 तक कर दी है, जिस काम को आप आराम से करवा सकते हैं। इससे पहले भी सरकार कई बार राशन के आधार से जोड़ने की तारीखों को बढ़ाने का फैसला कर चुकी है।
सरकार ने फरवरी 2017 में पीडीएस के तहत लाभ लेने के लिए राशन को आधार से मर्ज करना जरूरी कर दिया था। इसे इग्नोर करने पर आपको राशन की सुविधा का फायदा नहीं नहीं मिलेगा। इसमें सबसे खास बात की, यह काम आप पास में ही स्थित जनसुविधा केंद्र जाकर करवा सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।