नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) आवास एवं शहरी मामलों के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने बुधवार को देश की गतिशील युवा आबादी को आवास उपलब्ध कराने के लिए जमीन की उपलब्धता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने किफायती आवास पर सीआईआई सम्मेलन को संबोधित करते हुए आवास से रिहाइश की ओर तथा स्वामित्व वाली संपत्तियों से साझा और किराये वाली संपत्तियों की ओर बढ़ने की बात कही।
कटिकिथला ने कहा कि इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि लोगों को जरूरत पड़ने पर तुरंत आवास कैसे उपलब्ध कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ”हमारी ज्यादातर युवा आबादी तेजी से गतिशील बन रही है। नौकरियां गतिशील हैं। एक शहरी स्थान से दूसरे शहरी स्थान पर जाने और आर्थिक अवसरों में भाग लेने की क्षमता के लिए गतिशीलता जरूरी है। यदि हम वह गतिशीलता नहीं दे रहे हैं, तो आप लोगों को पहुंच नहीं दे रहे हैं।”
सचिव ने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जहां संभव हो सके सार्वजनिक भूमि उपलब्ध होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ”निर्माण के लिए जमीन जरूरी है। हम भूमि को नजरअंदान कैसे कर सकते हैं। आप भूमि को कैसे उपलब्ध करा सकते हैं… इस तरह से कि उत्पाद की लागत में भारी कमी आए।”
उन्होंने कहा, ”हम इस सोच को मंत्रालय के भीतर ला रहे हैं।” सचिव ने रियल एस्टेट उद्योग से इन मुद्दों पर चर्चा करने को कहा।
कटिकिथला ने कहा कि सरकार खासतौर से शहरी केंद्रों में परिवहन बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए भारी मात्रा में निवेश कर रही है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नीलामी के नए दौर में 27 कोयला ब्लॉक की पेशकश
32 mins agoचालू वित्त वर्ष में छतों पर 10 लाख सौर प्रणाली…
35 mins agoपाकिस्तान को चीन ने सबसे अधिक करीब 29 अरब डॉलर…
53 mins ago