नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल का शेयर सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 427 रुपये से करीब 29 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 23.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 528 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में यह 36.37 प्रतिशत चढ़कर 583.70 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 28.65 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 550.65 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर इसने निर्गम मूल्य से 26.63 प्रतिशत उछाल के साथ 542 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 28.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 550.55 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,026.49 करोड़ रुपये रहा।
दिन में बीएसई पर कंपनी के 15.95 लाख शेयरों और एनएसई पर 239.12 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
लक्ष्मी डेंटल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 113.97 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ 138 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 560 करोड़ रुपये के 1.31 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
भाषा निहारिका अजय
अजय