नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दंत उत्पाद कंपनी लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 150 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 1.28 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
इसके अलावा, कंपनी आईपीओ पूर्व निर्गम में 30 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। ऐसा होने पर प्रस्तावित आईपीओ का आकार घट जाएगा।
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अनुषंगी कंपनी बिजडेंट डिवाइसेज में निवेश, कंपनी के लिए नई मशीनें खरीदने, कर्ज के भुगतान तथा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, नियामक ने नौ दिसंबर को एनलॉन हेल्थकेयर के आईपीओ दस्तावेज लौटा दिए हैं। दस्तावेज अक्टूबर में दाखिल किए गए थे।
भाषा निहारिका अजय
अजय