रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं पर मंत्रिमंडल नोट जारी करने की तैयार में श्रम मंत्राालय

रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं पर मंत्रिमंडल नोट जारी करने की तैयार में श्रम मंत्राालय

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि मंत्रालय केंद्रीय बजट में घोषित रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना पर मंत्रिमंडल नोट जारी करेगा।

मंत्री ने ईएलआई योजना के लाभों को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए एक मजबूत व्यवस्था की बात कही।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्रालय ईएलआई योजना पर मंत्रिमंडल नोट को अंतिम रूप दे रहा है और इसे जल्द ही मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।’’

ईएलआई योजना का लक्ष्य दो साल की अवधि में देश में दो करोड़ से अधिक नौकरियां पैदा करना है। यह रोजगार के अवसर और आजीविका को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में ‘रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन’ के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की गई थी। यह प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं और उपायों के पैकेज का हिस्सा थी। इसके तहत पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय व्यय के साथ 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार, कौशल और अन्य अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण