श्रम मंत्री ने ईपीएस-95 पेंशनभोगियों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया

श्रम मंत्री ने ईपीएस-95 पेंशनभोगियों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया

श्रम मंत्री ने ईपीएस-95 पेंशनभोगियों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया
Modified Date: February 22, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: February 22, 2025 6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) पेंशनभोगियों के संगठन ईपीएस-95 आंदोलन समिति ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पेंशनभोगियों के संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने देश भर के 78 लाख ईपीएस-95 पेंशनभोगियों की लंबे समय से लंबित मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाया है।

बयान के अनुसार, इन मांगों में न्यूनतम पेंशन में वृद्धि, पेंशनभोगियों और उनके जीवनसाथी के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा का प्रावधान और उच्च पेंशन लाभ के लिए आवेदनों में त्रुटियों को सुधारना शामिल है।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इन मुद्दों के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

पेंशनभोगियों के अधिकारों की वकालत करने वाली ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (एनएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने खुलासा किया कि हाल ही में श्रम मंत्री और वित्त मंत्री दोनों के साथ हुई चर्चा में न्यूनतम पेंशन में जल्द ही बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया है।

हालांकि, केंद्रीय बजट 2025-26 में ऐसी कोई घोषणा न होने से पेंशनभोगियों में व्यापक निराशा है।

इसके मद्देनजर शुक्रवार को श्रम मंत्री और एनएसी के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। चर्चा के दौरान श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने पेंशनभोगियों की चिंताओं को दूर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में