नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) कुंदन ग्रीन एनर्जी ने हिमाचल प्रदेश में 10 मेगावाट की पनबिजली परियोजना (एचईपी) शुरू की है। इसके साथ कंपनी की कुल परिचालन जलविद्युत क्षमता 85 मेगावाट हो गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 75 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस परियोजना का ठेका हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2022 में दिया था।
यह हिमाचल प्रदेश में कंपनी का सातवां पनबिजली संयंत्र है।
इस समय कंपनी की कुल कार्यात्मक बिजली उत्पादन क्षमता 120.5 मेगावाट है। इसमें सौर और पवन आधारित परियोजनाएं (35.5 मेगावाट) भी शामिल हैं।
कुंदन ग्रीन एनर्जी के निदेशक और सीईओ उदित गर्ग ने कहा, ”हमने रिकॉर्ड 24 महीनों में लूनी एचईपी शुरू की है। पनबिजली में बहुत बड़ी अप्रयुक्त क्षमता है। हम देश के ऊर्जा बदलाव लक्ष्यों में योगदान देने के लिए ऐसी परियोजनाओं को विकसित करने पर काम कर रहे हैं।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण