केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी का विजाग इस्पात संयंत्र को हरसंभव मदद का आश्वासन

केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी का विजाग इस्पात संयंत्र को हरसंभव मदद का आश्वासन

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 09:51 PM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 09:51 PM IST

विशाखापत्तनम, 11 जुलाई (भाषा) केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) का दौरा किया और उसे हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

कर्मचारियों और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने कारखाने के बंद होने की आशंका के बारे में उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने वादा किया कि इसका उत्पादन 100 प्रतिशत क्षमता पर जारी रहेगा।

उनके साथ इस्पात और भारी उद्योग राज्यमंत्री बी श्रीनिवास वर्मा भी थे।

इस्पात संयंत्र ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘…आरआईएनएल परिवार को संयंत्र बंद होने से घबराना नहीं चाहिए…प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के आशीर्वाद और समर्थन से, आरआईएनएल का उत्पादन स्थायी रूप से 100 प्रतिशत क्षमता तक पहुंच जाएगा।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरआईएनएल या विजाग इस्पात संयंत्र (वीएसपी) देश की जीडीपी को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

उन्होंने ‘स्टील एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन’ (एसईए) के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की

भाषा रमण अजय

अजय