क्रिसुमी गुरुग्राम में 1,051 लग्जरी अपार्टमेंट बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

क्रिसुमी गुरुग्राम में 1,051 लग्जरी अपार्टमेंट बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 02:21 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 02:21 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) रियल्टी एस्टेट कंपनी क्रिसुमी कॉरपोरेशन गुरुग्राम में आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत 1,051 लग्जरी अपार्टमेंट बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

क्रिसुमी कॉरपोरेशन मूलत: कृष्णा ग्रुप और जापान की सुमितोमो कॉरपोरेशन का संयुक्त उद्यम है।

यह गुरुग्राम के सेक्टर-36ए में पहले से ही एक बड़ी लग्जरी टाउनशिप ‘क्रिसुमी सिटी’ विकसित कर रहा है।

433 इकाइयों वाला पहला चरण ‘वाटरफॉल रेजिडेंस’ पूरा होने वाला है, जबकि 320 इकाइयों वाला दूसरा चरण ‘वाटरफॉल सूट’ वर्ष 2028 में पूरा होगा।

सोमवार को एक बयान में क्रिसुमी ने कहा कि वह 1,051 लग्जरी इकाइयों वाली अपनी टाउनशिप के ‘चरण 3 और चरण 4 में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’

यह महत्वपूर्ण निवेश, भूमि की लागत के अतिरिक्त है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय