Kothari Products Share: लग गयी लॉटरी! एक पर एक शेयर बिलकुल फ्री? इस कंपनी ने खोल दिया पिटारा, ऐसे उठायें तुरंत फायदा... / IBC24 Customized
Kothari Products Share:- शेयर बाजार में इन दिनों ट्रम्प के टैरिफ वाले ऐलान के चलते भारी हड़कंप मचा हुआ है, सेंसेक्स और निफ़्टी अपने रिकार्ड LOW लेवल में चल रहे हैं और पिछले हप्ते निवेशकों के करोड़ो रूपये डूब चुके हैं। ऐसे में जब ऐसी खबर आती है की कोई कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बिलकुल फ्री दे रही है तो वह निवेशकों के लिए किसी सपने से कम नहीं।
कोठारी प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Kothari Products Ltd) अब उन कंपनियों की सूची में शामिल होने जा रही है, जिन्होंने दो या उससे अधिक बार बोनस शेयर जारी किए हैं। कंपनी अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने वाली है। खास बात यह है कि कोठारी प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर का भाव फिलहाल 200 रुपये से नीचे चल रहा है।
कोठारी प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है। इसके लिए कंपनी ने 18 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी, अगर आपके पास 18 फरवरी को कंपनी के शेयर होंगे, तो आपको हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा।
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कोठारी प्रोडक्ट्स ने अब तक दो बार एक्स-बोनस ट्रेड किया है:
कंपनी कई बार अपने निवेशकों को डिविडेंड दे चुकी है। आखिरी बार 2019 में कंपनी ने प्रति शेयर 1 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने लगातार अपने शेयरधारकों को डिविडेंड दिया था।
पिछले शुक्रवार को कोठारी प्रोडक्ट्स का शेयर 1.23% की गिरावट के साथ 176.80 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 21% की बढ़त दर्ज की गई है। इस दौरान सेंसेक्स में केवल 5.73% की तेजी आई। कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 227.35 रुपये और निचला स्तर 111.15 रुपये रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।