कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 3,520 करोड़ रुपये पर

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 3,520 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 05:16 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 05:16 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक ने एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 3,520 करोड़ रुपये हो गया है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 3,452 करोड़ रुपये रहा था।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 15,675 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,183 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज से आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 12,746 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 10,500 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सकल कर्ज के 1.39 प्रतिशत पर स्थिर रहीं।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए घटकर 0.35 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 0.40 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय