Kotak Mahindra Bank Interest Rate

Interest Rate: दिवाली से पहले इस बैंक ने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका, ब्याज दरों में कर दी कटौती, जानें क्या है नया रेट

Interest Rate: दिवाली से पहले इस बैंक ने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका, ब्याज दरों में कर दी कटौती, जानें क्या है नया रेट

Edited By :  
Modified Date: October 19, 2024 / 12:40 PM IST
,
Published Date: October 19, 2024 12:36 pm IST

Kotak Mahindra Bank Interest Rate: नई दिल्ली। अगर आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक हैं और आपका  सेविंग अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आ सकती है। बैंक ने 5 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दर में कटौती की घोषणा की है। कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 17 अक्टूबर 2024 से लागू हैं। ब्याज दर की यह कटौती बैंक की ओर से शुरू किए गए नए ब्रैकेट में की गई है।

Read More: DA Hike Latest News Update : कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली तोहफा.. बोनस के साथ होगी DA में बढ़ोतरी, यहां की सरकार लगाएगी फाइल पर अंतिम मुहर!

 3% हुई ब्याज दर

दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक ने एक नया ब्रैकेट पेश किया है। इस ब्रैकेट के तहत सेविंग अकाउंट्स में 5 लाख रुपये से कम रकम की ब्याज दर में 50 बेसिक प्वाइंट की कटौती की गई। इसमें ब्याज दर 3.5% से 3% हो गई है।  बता दें कि बैंक के सेविंग अकाउंट्स के पहले सिर्फ दो स्लैब थे। पहले स्लैब में 50 लाख रुपये से कम रकम पर 3.5% और 50 लाख रुपये से अधिक की रकम पर 4% ब्याज दर लागू था।
हालांकि, अब बैंक ने अब तीन स्लैब बनाए हैं। इसमें से एक स्लैब 5 लाख रुपये से कम का है। इसकी ब्याज दर 3% प्रति वर्ष है। वहीं, 5 लाख से 50 लाख रुपये तक की रकम पर ब्याज दर 3.5% है। इसके बाद 50 लाख रुपये से ज्यादा रकम पर ब्याज दर 4% है।

Read More: Petrol Diesel Price Today: दिवाली से पहले पेट्रोल 99 रुपए और डीजल हुआ 85 रुपए लीटर, महंगाई से मिली राहत तो लोग बोले- मोदी है तो मुमकिन है

FD की ब्याज दर में नहीं हुआ बदलाव

कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दर में संशोधन नहीं किया है। बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2.75% से 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% से 7.90% के बीच ब्याज दरें दे रहा है। ये दरें 14 जून 2024 से प्रभावी हैं। इसके साथ ही, कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया की पर्सनल लोन बुक हासिल करने की अपनी योजना की घोषणा की है। इसमें कुल बकाया लोन रकम लगभग 4,100 करोड़ रुपये (लगभग 490 मिलियन डॉलर) शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार ये लोन स्टैंडर्ड लोन की कैटेगरी में आते हैं। प्रस्तावित ट्रांजैक्शन 30 सितंबर, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers