कोटक परिवार के स्वामित्व वाली इनफिना फाइनेंस ने चुनावी बॉड से भाजपा को 60 करोड़ रुपये दिए

कोटक परिवार के स्वामित्व वाली इनफिना फाइनेंस ने चुनावी बॉड से भाजपा को 60 करोड़ रुपये दिए

  •  
  • Publish Date - March 22, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - March 22, 2024 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) कोटक परिवार के स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) इनफिना फाइनेंस ने चुनावी बॉन्ड के जरिए भाजपा को 60 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनाव आयोग को यह जानकारी दी है। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मुंबई स्थित इनफिना फाइनेंस ने 2019, 2020 और 2021 में एक करोड़ रुपये के मूल्यवर्ग में ये बॉन्ड खरीदे। आंकड़ों से पता चलता है कि ये सभी बॉन्ड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिए गए थे। इनफिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार इसे 2008 में गठित किया गया था। इसका स्वामित्व कोटक महिंद्रा बैंक और कोटक परिवार के पास है। इस संबंध में कोटक समूह को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं आया। इसके अलावा पीरामल समूह के स्वामित्व वाली तीन वित्तीय सेवा कंपनियों – पीरामल एंटरप्राइज, पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस और पीएचएल फिनवेस्ट, ने भाजपा को 85 करोड़ रुपये का दान दिया है। रेणुका इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस ने चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजेपी को पांच करोड़ रुपये का चंदा दिया.

आंकड़ों के मुताबिक एडलवाइस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने मई 2019 में चुनावी बॉन्ड के जरिए कांग्रेस को एक करोड़ रुपये का चंदा दिया था। भाषा पाण्डेय प्रेमप्रेम