कोटक बैंक को साधारण बीमा इकाई की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी ज्यूरिख इंश्योरेंस को बेचने की मंजूरी मिली

कोटक बैंक को साधारण बीमा इकाई की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी ज्यूरिख इंश्योरेंस को बेचने की मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 05:09 PM IST,
    Updated On - June 5, 2024 / 05:09 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक को उसकी साधारण बीमा इकाई में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी को बेचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है।

पिछले वर्ष नवंबर में ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी ने पूंजी निवेश और शेयर खरीद के संयोजन के माध्यम से कोटक महिंद्रा जनरल में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की योजना की घोषणा की थी। इसके बाद शुरुआती अधिग्रहण से तीन वर्षों के भीतर 5,560 करोड़ रुपये में 19 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा।

कोटक महिंद्रा बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “…भारतीय रिजर्व बैंक ने चार जून, 2024 के अपने पत्र के माध्यम से… इस लेनदेन के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। लेनदेन के लिए आवश्यक सभी नियामकीय मंजूरियां मिल चुकी हैं…।”

बीएसई पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर पिछले बंद भाव से 4.89 प्रतिशत बढ़कर 1,718.75 रुपये पर बंद हुआ।

कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस, कोटक महिन्द्रा बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुसार, कोई विदेशी संस्था भारत में किसी बीमा उद्यम में 74 प्रतिशत तक हिस्सेदारी रख सकती है।

इसी महीने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बीमा कंपनी में ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा 70 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय