कोहली ने ‘स्पोर्ट्सवियर’ ब्रांड एजिलिटास में निवेश किया

कोहली ने 'स्पोर्ट्सवियर' ब्रांड एजिलिटास में निवेश किया

कोहली ने ‘स्पोर्ट्सवियर’ ब्रांड एजिलिटास में निवेश किया
Modified Date: April 13, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: April 13, 2025 3:56 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) क्रिकेटर विराट कोहली ने ‘स्पोर्ट्सवियर’ बनाने वाली घरेलू कंपनी एजिलिटास में निवेश किया है और वह इसके सह-निर्माता बन गए हैं। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कंपनी शीर्ष भारतीय क्रिकेटर की लोकप्रियता का लाभ लेकर वैश्विक स्तर पर विस्तार की योजना बना रही है।

कोहली ने हाल ही में प्यूमा के साथ अपने ब्रांड एम्बैसडर के रूप में आठ साल का रिश्ता पूरा किया है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि कोहली ने अगले आठ साल के लिए अनुबंध को नवीनीकृत करने के लिए प्यूमा की 300 करोड़ रुपये की पेशकश को अस्वीकार कर दिया है।

इसकी जगह उन्होंने एजिलिटास में निवेश करने और फर्म में हिस्सेदारी रखने का फैसला किया। इस कंपनी को प्यूमा इंडिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के पूर्व प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली का समर्थन प्राप्त है।

सूत्रों ने हालांकि यह नहीं बताया कि कोहली ने एजिलिटास में कितना निवेश किया है, लेकिन कहा कि यह एक बड़ी राशि है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में