मुंबई। अगर आप भी लॉकडाउन में ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस कॉलिंग करते हैं TRAI द्वारा जारी की गई नई एडवाइजरी को भली भांति जान लें। दरअसल टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लोगों को अलर्ट करते हुए ऑडियो कॉन्फ्रेंस प्लेटफॉर्म में कुछ जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है।
Read More News:देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3604 नए मामले आए सामने, 87 की गई जान
ट्राई के अनुसार अंतरराष्ट्रीय वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए कुछ लोगों से शुल्क लिया गया है। ऐसे में जरूरी है कि वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके इस्तेमाल करने की शर्तों को ध्यान से पढ़ें। नहीं तो कई लोग अनजाने में अंतरराष्ट्रीय नंबर डायल करते हैं और ऐसे में ISD रेट लागू हो जाता है।
TRAI issues Advisory to public for exercising due care while joining online conference platforms through audio callshttps://t.co/zNUScerF3L
— TRAI (@TRAI) May 11, 2020
Read More News:मजदूरों से घर वापसी के लिए वसूली गई बड़ी रकम, श्रमिकों ने कर्नाटक प्रशासन पर लगाए गंभीर
बता दें कि लॉकडाउन में ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस कॉलिंग की डिमांड बढ़ी है। जिसके चलते अब यूजर्स को कॉलिंग के नियम—शर्ते और कॉल दर की जानकारी होना जरूरी है। वहीं एडवायजरी में ट्राई ने कॉल टर्मिनेशन चार्ज में कुछ बदलाव भी किए हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय कॉल के शुल्क में एक दायरे में बढ़ोत्तरी करने की छूट दी है। पहले ये 30 पैसे प्रति मिनट थी, जिसे अब 35-65 पैसे प्रति मिनट कर दिया है।
Read More News:मध्यप्रदेश में कोरोना से निपटने युद्ध स्तर की तैयारी, 10 हजार मरीजों के लिए