Publish Date - June 4, 2020 / 01:59 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST
नई दिल्ली: पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो आज के समय में कई जरूरी कामों में बेहद जरूरी है। पैन कार्ड के बिना आपके कई काम रुक सकते हैं। चाहे इनकम टैक्स फाइल करना हो या बैंक में 50 हजार रुपए से अधिक जमा करना हो, इन सभी कामों के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। लेकिन कोरोना संकट के दौरान नए पैन कार्ड बनावाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आपको बता दें कि लोगों की समस्या को देखते हुए ई पैन कार्ड की सुविधा शुरू की गई है।
बता दें कि ई पैन कार्ड आपको आवेदन करने के बाद मिनटों में ही तैयार होकर मिल जाता है। हालांकि इस सुविधा के जरिए आपको पैन कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं मिलती है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप प्रिंट आउट लेकर लेमिनेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा। ई पैन कार्ड के लिए आप https://www.pan.utiitsl.com/PAN/mainform.html;jsessionid=0552A86B6B3B3EE71191AD7E75D87B21#one आवेदन कर सकते हैं।