नाइट फ्रैंक के भारत के सीएमडी शिशिर बैजल को एशिया-प्रशांत के गैर-कार्यकारी प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार |

नाइट फ्रैंक के भारत के सीएमडी शिशिर बैजल को एशिया-प्रशांत के गैर-कार्यकारी प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार

नाइट फ्रैंक के भारत के सीएमडी शिशिर बैजल को एशिया-प्रशांत के गैर-कार्यकारी प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 01:24 PM IST, Published Date : November 27, 2024/1:24 pm IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) वैश्विक रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक के भारत के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शिशिर बैजल अगले साल अप्रैल से एशिया प्रशांत क्षेत्र के गैर-कार्यकारी प्रमुख की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।

नाइट फ्रैंक ने बयान में कहा, ‘‘ नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमेन एवं प्रबंध निदेशक की अपनी वर्तमान भूमिका के साथ-साथ शिशिर एशिया प्रशांत क्षेत्र की व्यापक जिम्मेदारी भी संभालेंगे।’’

शिशिर नाइट फ्रैंक के सबसे वरिष्ठ कर्मियों में से एक एवं समूह के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं।

बयान के अनुसार, वह क्रेग शूट के साथ मिलकर काम करेंगे। क्रेग शूट एक अप्रैल 2025 से एशिया-प्रशांत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभालेंगे।

शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘ एशिया प्रशांत क्षेत्र पहले से ही हमारे वैश्विक व्यापार के सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे सफल क्षेत्रों में से एक है। मैं इसे और आगे बढ़ाने में भूमिका निभाने के अवसर मिलने से काफी खुश हूं।’’

नाइट फ्रैंक के एशिया प्रशांत क्षेत्र स्थित 300 कार्यालयों में 11,000 कर्मचारी हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)