ठाणे/मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) खिलौना और बच्चों से जुड़े उत्पाद के उद्योग के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘किड्स इंडिया 2024’ ट्रेड शो (व्यापार प्रदर्शनी) मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो गया है।
बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, स्पीलवेयरनमेसे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 14 सितंबर तक जारी रहेगा।
खेल सामग्री निर्यात संवर्धन परिषद (एसजीईपीसी) और अखिल भारतीय खिलौना निर्माता संघ (टीएआईटीएमए) जैसे उद्योग निकायों द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम का प्रबंधन इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया जाता है।
इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स की उटे ब्रॉकमैन ने भारत की बढ़ती आर्थिक क्षमता और खिलौना उद्योग के लिए इसके द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत का गतिशील बाजार विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।
भाषा अनुराग
अनुराग