करमन ड्रोन्स ने यूएवी के विकास के लिए टीसीएल के साथ साझेदारी की

करमन ड्रोन्स ने यूएवी के विकास के लिए टीसीएल के साथ साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 06:52 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 06:52 PM IST

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) ड्रोन प्रौद्योगिकी कंपनी करमन ड्रोन्स ने मानव-रहित हवाई वाहनों के विकास एवं विनिर्माण के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल) के साथ पांच साल की रणनीतिक साझेदारी की है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस साझेदारी का मकसद भारतीय सैन्य बलों, अर्द्धसैनिक इकाइयों, पुलिस संगठनों, केंद्रीय तथा राज्य सरकार के संगठनों के साथ असैन्य क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए मानव-रहित हवाई प्रणाली (यूएएस) और मानव-रहित हवाई वाहन (यूएवी) समाधानों को तैयार और विकसित करने के लिए दोनों संस्थाओं की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करना है।

करमन ड्रोन्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवण शेट्टी ने कहा, ‘‘हमने टीसीएल के साथ साझेदारी की है… यह सहयोग हमें भारतीय रक्षा बलों और अन्य हितधारकों के लिए उन्नत समाधान विकसित करने में सक्षम बनाएगा।’’

टीसीएल ने कहा कि करमन ड्रोन्स के साथ टीसीएल की साझेदारी ‘मेक इन इंडिया’ नीति के तहत भारत की रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम