नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने सोमवार को उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जुलाई में भूस्खलन से तबाह हुए वायनाड के पुनर्वास के लिए तुरंत एक विशेष पैकेज देगी।
राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के दौरान बालागोपाल ने राज्य की कर्ज सीमा पर पिछली कटौती को वापस लेने की भी मांग की।
इसके अलावा, उन्होंने अनुरोध किया कि राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए राज्य द्वारा भूमि अधिग्रहण की लागत वहन करने को अतिरिक्त पूंजीगत व्यय माना जाना चाहिए।
केरल ने वायनाड के लिए केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की है।
बालगोपाल ने सोमवार को सीतारमण को सौंपे ज्ञापन में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वायनाड को विशेष पैकेज देने के लिए तुरंत एक सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र इसपर विचार कर रहा है और इस पर सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय