केरल, अदाणी पोर्ट्स ने विझिंजम बंदरगाह के लिए पूरक रियायत समझौते पर किए हस्ताक्षर

केरल, अदाणी पोर्ट्स ने विझिंजम बंदरगाह के लिए पूरक रियायत समझौते पर किए हस्ताक्षर

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 05:10 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 28 नवंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य सरकार और अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लि. विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह परियोजना के लिए पूरक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इसके पहले चरण के अगले महीने चालू होने की उम्मीद है।

समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए गए। समझौते के अनुसार, केरल के समुद्री बुनियादी ढांचे में इस परियोजना का दूसरा और तीसरा चरण 2028 तक पूरा हो जाएगा।

इन चरणों में 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश शामिल होगा, जिससे बंदरगाह की क्षमता 30 टीईयू (20 फुट समतुल्य इकाई) तक बढ़ जाएगी।

केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमने विझिंजम बदंरगाह पर अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक पूरक रियायत समझौता किया है, जिससे परियोजना की अवधि पांच साल के लिए बढ़ाई जा सके और दिसंबर तक बंदरगाह चालू हो सके। चूंकि 2028 तक दूसरे और तीसरे चरण का काम पूरा होने वाला है, इसलिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा जिससे बंदरगाह की क्षमता 30 लाख टीईयू तक बढ़ जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह उपलब्धि व्यापक वृद्धि और वैश्विक संपर्क के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को बताती है।’’

वामपंथी सरकार ने अदाणी पोर्ट्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर ऐसे समय में किए हैं, जब अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा ठेकों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया है।

हालांकि अदाणी समूह का कहना है कि गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बल्कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड का प्रावधान है।

भाषा निहारिका रमण

रमण