मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने डिजिटल माध्यम से ट्यूशन शुल्क भुगतान के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के ‘भारत बिलपे’ के साथ समझौता किया है।
केवीएस केंद्रीय विद्यालयों का संचालन करता है। इन विद्यालयों में 14 लाख बच्चे पढ़ते हैं। भारत बिलपे एनपीसीआई की अनुषंगी इकाई है।
बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा गया कि समझौते के तहत, एनपीसीआई मंच एक शिक्षा शुल्क श्रेणी बिलर के रूप में कार्य करेगा। भुगतान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) द्वारा किया जाएगा।
भारत बिलपे की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नूपुर चतुर्वेदी ने कहा कि देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में नामांकित 14 लाख से अधिक छात्रों के माता-पिता भीम-यूपीआई, फोनपे और गूगल पे जैसे अन्य भारत बिलपे-सक्षम मंचों के माध्यम से अपने बच्चों का स्कूल शुल्क का भुगतान निर्बाध रूप से कर सकते हैं।
भारत बिलपे बिल भुगतान और संग्रह सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत से कुछ डेयरी उत्पादों के आयात के अनुरोध पर…
13 hours agoरुपये में गिरावट से एयर इंडिया के लागत ढांचे पर…
15 hours ago