कर्नाटक वैश्विक निवेशक सम्मेलन की मेजबानी करने को तैयार
कर्नाटक वैश्विक निवेशक सम्मेलन की मेजबानी करने को तैयार
बेंगलुरु, 10 फरवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार राज्य के प्रमुख वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक 2025’ की मेजबानी करने के लिए तैयार है। निवेशक सम्मेलन का आयोजन 12-14 फरवरी को होगा और इसका उद्घाटन मंगलवार शाम को किया जाएगा।
राज्य सरकार के अनुसार, ‘रीइमेजिनिंग ग्रोथ’ विषय वाले इस शिखर सम्मेलन का लक्ष्य नवाचार, औद्योगिक विकास और वैश्विक भागीदारी को बढ़ावा देने में कर्नाटक के रणनीतिक लाभों को उजागर करना है।
इस आयोजन में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव और लगभग 19 देशों की भागीदारी होने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने कहा कि 75 से अधिक प्रमुख वक्ताओं, 25 से अधिक तकनीकी सत्रों, 10 से अधिक देशों के सत्रों और एसएमई चर्चाओं वाले इस कार्यक्रम में वैश्विक आर्थिक रुझानों और उभरती प्रौद्योगिकियों के बारे में गहन जानकारी दी जाएगी।
कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने कहा है कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मौजूदगी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संशोधित एकल खिड़की प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। राज्य की नई औद्योगिक नीति 2025-30 का भी इस कार्यक्रम में अनावरण किया जाएगा।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



