कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने दो प्रमुख स्टार्टअप कार्यक्रमों की शुरुआत की

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने दो प्रमुख स्टार्टअप कार्यक्रमों की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 01:13 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 01:13 PM IST

बेंगलुरु, 29 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने मंगलवार को दो प्रमुख स्टार्टअप कार्यक्रम ‘एलेवेट 2024’ और ‘केएएन’ (कर्नाटक एक्सेलेरेशन नेटवर्क) की शुरुआत की।

अधिकारियों के अनुसार, ‘एलेवेट 2024’ एक ‘सीड’ वित्त पोषण योजना है जिसे राज्य में प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है।

‘केएएन’ एक नेटवर्क है जो बेंगलुरू से परे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए समूचे राज्य में विकासशील स्टार्टअप के लिए मार्गदर्शन, बाजार पहुंच और वित्तपोषण के अवसर प्रदान करता है।

इस मौके पर खरगे ने नवाचार तथा उद्यमिता के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

मंत्री ने कहा कि कर्नाटक लंबे समय से जीवंत स्टार्टअप परिवेश को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। एलेवेट और केएएन दोनों को विशेष रूप से विकास के लिए एक संरचित मार्ग प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

खरगे ने अगले महीने आयोजित होने वाले ‘बेंगलुरु टेक समिट’ 2024 के लिए ‘इवेंट ऐप’ भी पेश की।

भाषा निहारिका

निहारिका