कर्नाटक सरकार ने जेएसडब्ल्यू स्टील को 3,667 एकड़ जमीन बेचने को मंजूरी दी

कर्नाटक सरकार ने जेएसडब्ल्यू स्टील को 3,667 एकड़ जमीन बेचने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 10:32 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 10:32 PM IST

बेंगलुरु, 22 अगस्त (भाषा) कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को बेल्लारी जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील को कुल 3,667.31 एकड़ भूमि की प्रस्तावित बिक्री को अपनी मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल ने बेंगलुरु में दो बड़ी परियोजनाओं- एक स्काई डेक (ऊंचा मनोरम मंच या इमारत) और एक भूमिगत वाहन सुरंग के लिए भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “इसे जेएसडब्ल्यू स्टील के पक्ष में संदुर तालुक के कुरेकुप्पा और तोरानागल्लू गांवों में 2,000.58 एकड़ भूमि और तोरानागल्लू, मुसिनायाकनहल्ली और येराबनहल्ली की 1,666.73 एकड़ भूमि के लिए एक पूर्ण बिक्री विलेख निष्पादित करने की मंजूरी दे दी गई है।”

उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू के साथ भूमि सौदा पहले भी विवादों में रहा है और वर्तमान निर्णय ‘कानूनी मजबूरी’ के तहत लिया गया है, क्योंकि कंपनी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

पाटिल ने कहा कि इस मुद्दे पर पहले भी विवाद हुआ था।

उन्होंने कहा, “जेएसडब्ल्यू ने एक परमादेश आवेदन दायर किया था। अदालत की स्थिति के बाद, जेएसडब्ल्यू के पक्ष में पूर्ण बिक्री विलेख निष्पादित करने की मंजूरी दे दी गई है…. यह एक कानूनी बाध्यता है।”

जेएसडब्ल्यू स्टील को 1.22 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से 2,000.58 एकड़ और 1.50 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से 1,666.73 एकड़ जमीन मिलेगी। 2005 में जब धरम सिंह मुख्यमंत्री थे, तब मंत्रिमंडल ने जेएसडब्ल्यू को 2,000.58 एकड़ जमीन पट्टा-सह-बिक्री व्यवस्था पर देने का फैसला किया था।

इसके बाद सत्ता में आई जद(एस)-भाजपा गठबंधन सरकार ने इस पर आदेश जारी किया था। उस समय कुमारस्वामी मुख्यमंत्री थे और बी एस येदियुरप्पा उद्योग मंत्री थे।

वर्ष 2007 में 1,666 एकड़ जमीन और आवंटित कर दी गई थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण