नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने विंध्याचल एक्सप्रेसवे में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 775 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक्टिस अटलांटिक होल्डिंग्स के साथ बुधवार को पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर की तारीख से 15 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
कल्पतरु ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ कंपनी ने विंध्याचल एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी एक्टिस अटलांटिक होल्डिंग्स लिमिटेड को बेचने के लिए समझौता किया है।’’
इस सौदे का अनुमानित उद्यम मूल्य 775 करोड़ रुपये है।
केपीआईएल सबसे बड़ी विशेषीकृत ईपीसी कंपनियों में से एक है, जो विद्युत पारेषण एवं वितरण, भवन एवं कारखाने, जलापूर्ति एवं सिंचाई, रेलवे, तेल एवं गैस पाइपलाइन आदि क्षेत्रों में कार्यरत है।
भाषा निहारिका अजय
अजय