कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,333 करोड़ रुपये के मिले ठेके

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,333 करोड़ रुपये के मिले ठेके

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 11:30 AM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 11:30 AM IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,333 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी के अनुसार, उसके नए ठेकों में भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण व वितरण (टीएंडडी) कारोबार, धातु उद्योग में एक औद्योगिक संयंत्र के लिए इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (ईपीसी) तथा भारत में एक आवासीय भवन का ठेका शामिल है।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) तथा इसके संयुक्त उद्यमों (जेवी) और अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों को 2,333 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ टीएंडडी कारोबार में ठेकों ने हमारी ऑर्डर बुक को बढ़ाया है, जिससे भविष्य में टीएंडडी कारोबार के लिए वृद्धि की संभावना में सुधार हुआ है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका