कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,273 करोड़ रुपये के ठेके मिले

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,273 करोड़ रुपये के ठेके मिले

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 12:34 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने 2,273 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी बयान के अनुसार, ये नए ठेके भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) कारोबार के साथ-साथ देश में आवासीय भवन परियोजनाओं से जुड़े हैं।

इसमें कहा गया, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने अपने संयुक्त उद्यमों तथा अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर 2,273 करोड़ रुपये के ठेके हासिल किए हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ हमारी ऑर्डर बुक लगातार मजबूत हो रही है, खास तौर पर भारत में टीएंडडी कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है…अब तक हमें मिले ठेकों का करीब 56 प्रतिशत हिस्सा हमारे टीएंडडी कारोबार से है। ’’

केपीआईएल इस समय 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं को लागू कर रही है और 70 से अधिक देशों में इसकी उपस्थिति है।

भाषा निहारिका

निहारिका