कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने क्यूआईपी के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए |

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने क्यूआईपी के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने क्यूआईपी के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 11:33 AM IST
,
Published Date: December 18, 2024 11:33 am IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (पीटीआई) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (केपीआईएल) ने पांत्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये शेयर जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, केपीआईएल ने एक दशक से अधिक समय में पहली बार क्यूआईपी के जरिये धन जुटाया है।

विविधीकृत इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) कंपनी केपीआईएल ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये सफलतापूर्वक 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ हमारे क्यूआईपी को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया केपीआईएल के विविधीकृत व्यवसायिक खंड में निवेशकों के अटूट विश्वास को दर्शाती है… क्यूआईपी के जरिये जुटाई गई धनराशि हमारे बही-खाते को और मजबूत करेगी, हमारी वित्तीय को जुझारू बनाएगी और हमारी वृद्धि योजनाओं को गति देगी।’’

केपीआईएल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाएं क्रियान्वित कर रही है। इसकी 75 देशों में उपस्थिति है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers