जस्ट डायल का दूसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 154 करोड़ रुपये पर

जस्ट डायल का दूसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 154 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 06:39 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डायल लिमिटेड का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 154 करोड़ रुपये

पर पहुंच गया है। जस्ट डायल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 71.79 करोड़ रुपये रहा था। जस्ट डायल अब रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के नियंत्रण वाली इकाई है।

सितंबर तिमाही में जस्ट डायल की परिचालन आय 284.83 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले समान तिमाही में यह 260.61 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 216.88 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 226.43 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 398.44 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 318.53 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुख्य विकास अधिकारी श्वेतांक दीक्षित ने कहा कि जस्ट डायल ने मुख्य उत्पादों और परिचालन दक्षता पर बहुत ध्यान केंद्रित करके टिकाऊ और लाभदायक वृद्धि दर्ज की है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय