नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) वन्यजीव अभयारण्यों में सैलानियों के लिए ठहरने का स्थान उपलब्ध कराने वाली कंपनी जंगल कैम्प्स इंडिया लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 68 से 72 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि आईपीओ 10 दिसंबर को खुलेगा और 12 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ में 10 रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले 4,086,400 नए शेयर शामिल है। कंपनी के शेयर बीएसई लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) पर सूचीबद्ध होंगे।
जंगल कैम्प्स इंडिया ने कहा, ‘‘ कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिये करीब 29.42 करोड़ रुपये जुटाना है ताकि अपनी विस्तार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा सके, अपने ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ाया जा सके और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया जा सके।’’
इसमें से सात करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के संजय दुबरी राष्ट्रीय उद्यान में एक नई परियोजना के विकास के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। 3.5 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में स्थित अपने मौजूदा रिजॉर्ट, पेंच जंगल कैंप के नवीनीकरण के लिए रखे जाएंगे।’’
इसके अलावा, कंपनी की अपनी अनुषंगी मधुवन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लि. में 11.5 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है ताकि उत्तर प्रदेश के मथुरा में 4-सितारा होटल विकसित किया जा सके। शेष पूंजी का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए किया जाएगा।
कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ बढ़कर 3.59 करोड़ रुपये रहा जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 0.45 करोड़ था। इस दौरान आय 61.03 प्रतिशत बढ़कर 18.10 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2022-23 में 11.24 करोड़ रुपये थी।
भाषा निहारिका रमण
रमण
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वाघ बकरी टी ग्रुप 100 करोड़ रुपये के निवेश से…
38 mins agoचालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी…
48 mins ago