जुबिलेंट फूड्स का खान-पान के उत्पादों की खरीद के लिए कोका-कोला से समझौता

जुबिलेंट फूड्स का खान-पान के उत्पादों की खरीद के लिए कोका-कोला से समझौता

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 09:09 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 09:09 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) जुबिलेंट फूड लिमिटेड (जेएफएल) ने स्पार्कलिंग (गैस वाले) पेय और अन्य उत्पाद खरीदने के लिए प्रमुख पेय उत्पाद कंपनी कोका-कोला कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसके अलावा, जेएफएल, कोका-कोला के ‘स्पार्कलिंग’ और कुछ अन्य उत्पादों’ के लिए विपणन गतिविधियों का संचालन भी करेगी।

इसी महीने जेएफएल की मूल इकाई जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के भारत में कोका-कोला की बॉटलिंग इकाई हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा के बाद यह एक बड़ा बदलाव है।

अग्रणी त्वरित सेवा रेस्तरां (क्यूएसआर) शृंखला जेएफएल ने वर्ष 2018 में पेप्सिको के साथ साझेदारी की थी और तब से वह अपनी क्यूएसआर शृंखलाओं में उन्हें सेवा दे रही है। जेएफएल फास्ट-फूड शृंखला डोमिनोज पिज्जा का संचालन करती है।

हालांकि, मूल समूह द्वारा पेप्सिको की प्रतिद्वंद्वी कोका-कोला के बॉटलिंग परिचालन में हिस्सेदारी हासिल करने के बाद यह बदल गया। जुबिलेंट का कोका-कोला के साथ अनुमानित सौदा लगभग 10,000 करोड़ रुपये का है।

जुबिलेंट के नेटवर्क में छह बाजारों – भारत, तुर्किये, बांग्लादेश, श्रीलंका, अजरबैजान और जॉर्जिया में 3,130 स्टोर शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश अनुराग अजय

अजय