जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 70 प्रतिशत घटकर 719 करोड़ रुपये पर

जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 70 प्रतिशत घटकर 719 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 70 प्रतिशत से अधिक घटकर 719 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इसका मुख्य कारण अधिक खर्च है।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,450 करोड़ रुपये रहा था।

जेएसडब्ल्यू ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी भी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटकर 41,525 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 42,134 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च इस दौरान बढ़कर 40,250 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 38,815 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) 3,087 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-दिसंबर अवधि के लिए कंपनी का कुल पूंजीगत व्यय 10,937 करोड़ रुपये रहा।

एक अलग बयान में कंपनी ने कहा, “तिमाही के लिए कर पश्चात लाभ 103 करोड़ रुपये के असाधारण प्रभार पर विचार के बाद 719 करोड़ रुपये रहा।”

भाषा अनुराग रमण

रमण