नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की योजना नए खुदरा ब्रांड ‘एमजी सिलेक्ट’ के तहत पहली पेशकश के तौर पर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार ‘साइबरस्टर’ लाने की है।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कंपनी का इरादा इस उत्पाद के जरिये सुलभ लक्जरी खंड में कदम रखने का है।
उन्होंने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स वाहन साइबरस्टर उन चार मॉडलों में से पहला होगा, जो ‘एमजी सेलेक्ट’ ब्रांड के तहत पेश किए जाएंगे। हम अगले कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही में पहले दो मॉडल लाने पर विचार करेंगे।’’
गुप्ता ने कहा कि ‘साइबरस्टर’ की कीमत 65 लाख से 70 लाख रुपये के बीच होगी। इसके साथ कंपनी का लक्ष्य महानगरों तथा छोटे शहरों में सभी आयु वर्ग के स्पोर्ट्स कार प्रेमियों को लुभाना है।
अपेक्षित बिक्री के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा, ‘‘बिक्री आंकड़ों का अनुमान लगा पाना मुश्किल है, लेकिन हमने सीकेडी (कम्पलीट नॉक-डाउन) स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है। हम इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला भी तैयार कर रहे हैं।’’
कंपनी ने इस वर्ष सितंबर में घोषणा की थी कि वह अगले दो वर्षों में चार नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना के साथ ‘सुलभ लक्जरी’ खंड में प्रवेश करेगी।
एमजी सिलेक्ट के साथ कंपनी सुलभ लक्जरी खंड को लक्षित कर रही है, जिस पर वर्तमान में बीएमडब्ल्यू 2 श्रृंखला, ऑडी क्यू 3 और मर्सिडीज-बेंज ए क्लास जैसी कारों का दबदबा है। इनकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम