नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को बताया कि नवंबर 2024 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 6,019 इकाई हो गई।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन विंडसर ने 3,144 इकाइयों की थोक बिक्री के साथ लगातार दूसरे महीने अपने मजबूत प्रदर्शन को जारी रखा है।
कंपनी ने कहा कि कुल मासिक बिक्री में नए ऊर्जा वाहनों (एनईवी) का हिस्सा 70 प्रतिशत है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)