जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने पारादीप टर्मिनल पर परिचालन शुरू किया

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने पारादीप टर्मिनल पर परिचालन शुरू किया

  •  
  • Publish Date - May 12, 2022 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुंबई, 12 मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने ओडिशा के ‘पारादीप ईस्ट की’ कोल टर्मिनल पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है। इस टर्मिनल को करीब 1,300 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया गया है।

सज्जन जिंदल के अगुवाई वाली कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि पारादीप बंदरगाह पर पूरी तरह से यंत्रीकृत इस टर्मिनल की वार्षिक क्षमता 3 करोड़ टन है। यहां प्रतिदिन 25 रैक उतारी जा सकेगी और दो पोतों पर एक ही साथ लदान भी किया जा सकेगा।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण माहेश्वरी ने बताया कि इस कोल टर्मिलन की शुरुआत होने से कंपनी की वर्तमान मालवाहक क्षमता बढ़कर 15 करोड़ टन प्रतिवर्ष हो गई है और इसे 2023-24 तक 200 करोड़ टन प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य है।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी है और यह देश की पांच शीर्ष बंदरगाह कंपनियों में से एक है। इसके नौ बंदरगाह पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी तटों पर हैं और कंपनी संयुक्त अरब अमीरात में भी एक टर्मिनल का परिचालन करती है।

भाषा मानसी

मानसी