जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 06:45 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 06:45 PM IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी टू लिमिटेड ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 300 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र सफलतापूर्वक चालू कर दिया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईएसटीएस (अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली) से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना को भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) द्वारा चरण-10 में ठेका दिया गया।

कंपनी ने बताया कि यह सेकी के लिए कंपनी द्वारा शुरू किया गया पहला नया पवन ऊर्जा संयंत्र है।

कंपनी ने कहा कि नव-स्थापित पवन ऊर्जा परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा खंड में महत्वपूर्ण योगदान देगी तथा हरित एवं पर्यावरण अनुकूल भविष्य के दृष्टिकोण को समर्थन प्रदान करेगी।

तमिलनाडु के धारापुरम में स्थित सेकी ट्रांच एक्स के अंतर्गत आवंटित अतिरिक्त 150 मेगावाट पवन क्षमता भी पूर्ण होने के करीब है, जिसमें से 138 मेगावाट पहले ही चालू हो चुकी है।

जेएसडब्ल्यू के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शरद महेंद्र ने बयान में कहा, “यह उपलब्धि हमें चालू वित्त वर्ष तक 10 गीगावाट स्थापित क्षमता के हमारे लक्ष्य के और करीब ले जाती है। इसके अतिरिक्त, हमारे पास नवीकरणीय परियोजनाओं की एक मजबूत पाइपलाइन है, जो हमें 2030 से पहले 20 गीगावाट के हमारे लक्ष्य की ओर ले जाएगी।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय