जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 700 मेगावाट सौर परियोजना के लिए एसईसीआई के साथ किया समझौता

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 700 मेगावाट सौर परियोजना के लिए एसईसीआई के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 10:48 AM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 10:48 AM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी इलेवन ने उसकी 700 मेगावाट की सौर परियोजना से बिजली की आपूर्ति के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के साथ बिजली खरीद समझौता किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, बिजली खरीद समझौता (पीपीए) 25 साल की अवधि के लिए 2.56 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से बिजली आपूर्ति के लिए किया गया है।

बयान में कहा गया, इस परियोजना के 24 महीने के भीतर चालू होने की उम्मीद है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 2050 तक कार्बन तटस्थता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

भाषा निहारिका

निहारिका