जेएसडब्ल्यू एनर्जी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 853 करोड़ रुपये पर

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 853 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 07:49 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 853 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के 850 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली रूप से बढ़कर 853 करोड़ रुपये हो गया।’’

आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व दो प्रतिशत बढ़कर 3,459 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3,387 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत शुद्ध संपत्ति और शुद्ध ऋण क्रमशः 27,970 करोड़ रुपये और 24,875 करोड़ रुपये रहा।

तिमाही में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 984 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो पिछले साल की समान अवधि के 863.8 करोड़ यूनिट से 14 प्रतिशत अधिक है।

पवन क्षमता में वृद्धि और तापीय एवं पनबिजली इकाइयों में उत्पादन बढ़ने से ऐसा हुआ है।

कंपनी ने कहा कि बीती तिमाही में 204 मेगावाट पवन क्षमता चालू की गई। इस तरह कुल स्थापित क्षमता 7.8 गीगावाट हो गई है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कुल नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन 14 प्रतिशत बढ़कर पांच अरब यूनिट हो गया। ऐसा पवन ऊर्जा उत्पादन में 37 प्रतिशत और पनबिजली उत्पादन में पांच प्रतिशत वृद्धि के कारण है।

इसका कुल ताप विद्युत उत्पादन 14 प्रतिशत बढ़कर 4.8 अरब यूनिट हो गया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय