जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने हेटेरो ग्रुप से नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने हेटेरो ग्रुप से नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 10:05 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने हेटेरो ग्रुप से 125 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीरय ऊर्जा परिसंपत्तियों का अधिग्रहण लगभग 630 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर पूरा कर लिया है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 125 मेगावाट के पोर्टफोलियो में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में स्थित पवन ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं। इनके साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) हैं।

शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, जेएसडब्ल्यू एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू नियो) ने विशेष उद्देश्य के लिए तैयार तीन इकाइयों (एसपीवी) के तहत हेटेरो लैब्स लिमिटेड और हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड से 125 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परिसंपत्तियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण