जेएसडब्ल्यू सीमेंट की दिसंबर 2022 में सूचीबद्ध होने की तैयारी

जेएसडब्ल्यू सीमेंट की दिसंबर 2022 में सूचीबद्ध होने की तैयारी

जेएसडब्ल्यू सीमेंट की दिसंबर 2022 में सूचीबद्ध होने की तैयारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: November 25, 2020 8:06 am IST

कोलकाता, 25 नवंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू सीमेंट के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी और मंदी के चलते कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना को दो साल आगे बढ़ा दिया है और अब यह दिसंबर 2022 के आसपास आ सकता है।

कंपनी ने 2023 तक अपनी कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है और इसके लिए 3623 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ओडिशा में शिव सीमेंट के विस्तार की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘2019 में सीमेंट क्षेत्र में गिरावट आई थी, 2020 में कोविड की मार पड़ी है। अब आईपीओ लाने के लिए हमारे लिए दिसंबर 2022 तार्किक समयसीमा है।’’

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में