जेएम फाइनेंशियल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 232 करोड़ रुपये |

जेएम फाइनेंशियल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 232 करोड़ रुपये

जेएम फाइनेंशियल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 232 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 04:51 PM IST, Published Date : October 25, 2024/4:51 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) जेएम फाइनेंशियल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 232 करोड़ रुपये हो गया।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 195 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़ा है।

जेएम फाइनेंशियल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय मामूली घटकर 1,211 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,214 करोड़ रुपये थी।

जेएम फाइनेंशियल एक विविधीकृत वित्तीय सेवा समूह है। इसके प्रमुख कारोबारों में एकीकृत निवेश बैंक, आवास और वाहन ऋण, वैकल्पिक और संकटग्रस्त ऋण, परिसंपत्ति प्रबंधन, धन प्रबंधन और प्रतिभूति व्यवसाय शामिल हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)