जेएलआर की सितंबर तिमाही में खुदरा बिक्री तीन प्रतिशत घटी

जेएलआर की सितंबर तिमाही में खुदरा बिक्री तीन प्रतिशत घटी

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 07:28 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 07:28 PM IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की जुलाई-सितंबर तिमाही में खुदरा बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 1,03,108 इकाई रह गई।

इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जेएलआर की खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले तीन प्रतिशत बढ़कर 2,14,288 इकाई हो गई।

टाटा मोटर्स ने सोमवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में जेएलआर ने 86,000 इकाइयों का उत्पादन किया जो एक साल पहले की समान तिमाही के 93,000 वाहनों की तुलना में सात प्रतिशत कम है।

कंपनी ने कहा कि बीती तिमाही में उत्पादन में आई कमी के पीछे एल्युमिनियम की आपूर्ति में आए गतिरोध की अहम भूमिका रही।

टाटा समूह की कंपनी ने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में जेएलआर का उत्पादन और बिक्री दोनों ही बेहतर रहेगा। एल्युमिनियम की आपूर्ति बेहतर होने से ऐसी संभावना जताई गई है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय