जेके लक्ष्मी सीमेंट को दूसरी तिमाही में 19.24 करोड़ रुपये का घाटा

जेके लक्ष्मी सीमेंट को दूसरी तिमाही में 19.24 करोड़ रुपये का घाटा

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 10:51 AM IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) जेके लक्ष्मी सीमेंट को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 19.24 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ।

कंपनी को गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 95.87 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

जेके ऑर्गनाइजेशन की प्रमुख कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड (जेकेसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 2.16 प्रतिशत घटकर 1,234.29 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,574.53 करोड़ रुपये थी।

जेकेसीएल का कुल व्यय 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,263.01 करोड़ रुपये रहा। कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) भी 2.17 प्रतिशत घटकर 1,242.67 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक विनीता सिंघानिया ने कहा, ‘‘हमारे प्राथमिक बाजारों में बिक्री प्राप्ति में भारी गिरावट के कारण तिमाही में कंपनी की लाभप्रदता प्रभावित हुई है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका