नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) प्रमुख सीमेंट उत्पादक जेके सीमेंट, सैफको सीमेंट्स की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके जरिए वह जम्मू और कश्मीर के बाजार में प्रवेश करेगी। जेके सीमेंट ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक संयुक्त बयान के अनुसार, जेके समूह की कंपनी 174 करोड़ रुपये में सैफको सीमेंट्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, जिसकी श्रीनगर के खुनमोह में एक एकीकृत विनिर्माण इकाई है।
श्रीनगर में सैफको की एकीकृत विनिर्माण इकाई 54 एकड़ भूमि में फैली हुई है और इसकी क्लिंकर क्षमता 2.6 लाख टन प्रति वर्ष और ग्राइंड (पीसने की) क्षमता 4.2 लाख टन प्रति वर्ष है।
इसके अलावा, इसके पास 144.25 हेक्टेयर में फैले निजी चूना पत्थर भंडार हैं, जिनमें कुल खनन योग्य भंडार 12.9 करोड़ टन है।
कंपनी ने कहा, “इस अधिग्रहण से कंपनी को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी।”
जेके सीमेंट की विनिर्माण क्षमता 2.42 करोड़ टन प्रति वर्ष है और राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे बाजारों में इसकी मजबूत उपस्थिति है। पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में इसका कारोबार 86.30 करोड़ रुपये रहा।
जेके सीमेंट के प्रबंध निदेशक राघवपत सिंघानिया ने कहा कि यह अधिग्रहण जेके सीमेंट की वृद्धि यात्रा को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जेके सीमेंट के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी माधवकृष्ण सिंघानिया ने कहा कि सैफको का स्थान और समृद्ध चूना पत्थर भंडार हमारी समग्र क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं।
भाषा अनुराग
अनुराग