जेके सीमेंट ने गुजरात में भूरे सीमेंट की पीसने वाली इकाई का उद्घाटन किया

जेके सीमेंट ने गुजरात में भूरे सीमेंट की पीसने वाली इकाई का उद्घाटन किया

जेके सीमेंट ने गुजरात में भूरे सीमेंट की पीसने वाली इकाई का उद्घाटन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: October 24, 2020 3:02 pm IST

अहमदाबाद, 24 अक्टूबर (भाषा) जेके सीमेंट ने शनिवार को गुजरात के महिसागर जिले के बालासिनोर में ग्रे सीमेंट की पीसने वाली नयी इकाई का उद्घाटन किया। इस इकाई की विनिर्माण क्षमता सात लाख टन प्रति वर्ष है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह कहा।

कंपनी ने कहा कि यह संयंत्र आठ हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला है, जिसकी कुल लागत 200 करोड़ रुपये है। यह कंपनी के कुल 2,000 करोड़ रुपये की निवेश योजना का एक हिस्सा है। इसके तहत कंपनी 42 लाख टन सालाना क्षमता बढ़ाना चाह रही है। क्षमता में 20 लाख टन वृद्धि राजस्थान में , 15 लाख टन सालाना उत्तर प्रदेश में और सात लाख टन सालाना गुजरात में कर रही है।

कंपनी ने कहा कि नयी इकाई की शुरुआत से ग्रे सीमेंट की उसकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता बढ़कर 147 लाख टन हो गयी है।

 ⁠

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में