जम्मू-कश्मीर बैंक का तीसरी तिमाही में लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 531 करोड़ रुपये पर

जम्मू-कश्मीर बैंक का तीसरी तिमाही में लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 531 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 10:33 PM IST

श्रीनगर, 20 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर बैंक का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 26.2 प्रतिशत बढ़कर 531 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 421.08 करोड़ रुपये था।

जम्मू-कश्मीर बैंक ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के इस नतीजे की जानकारी दी।

बैंक के प्रवक्ता ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में बैंक का शुद्ध लाभ 32.7 प्रतिशत बढ़कर 1,497.92 करोड़ रुपये हो गया है, जो इसकी लगातार हो रही वृद्धि को दर्शाता है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,128.60 करोड़ रुपये था।’

जेएंडके बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताव चटर्जी ने इन नतीजों पर कहा कि बैंक वृद्धि को बढ़ाने पर केंद्रित बना हुआ है।

आलोच्य तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 17.8 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5.1 प्रतिशत बढ़कर 1,508.68 करोड़ रुपये हो गई।

पिछली तिमाही के लिए बैंक की अन्य आय में भी सालाना आधार पर 32.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम