JIO का सबसे सस्ता रिचार्ज.. महज 10 रुपए में अनलिमिटेड वैलिडिटी, मिलेगी ये खास सुविधाएं भी

JIO का सबसे सस्ता रिचार्ज.. महज 10 रुपए में अनलिमिटेड वैलिडिटी : Jio's cheapest recharge, Unlimited validity in just 10 rupees

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 06:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्लीः Jio’s cheapest recharge देश भर की निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों प्रतिस्पर्धाओं का दौर चल रहा है। अलग-अलग कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए तमाम तरह के ऑफर्स लेकर आ रहे हैं। जियो की बात करें तो जियो के पास कई प्लान्स मौजूद हैं। जियो अपने कंज्यूमर्स को टॉप-अप वाउचर भी ऑफर करता है। इसके वाउचर्स की शुरुआत 10 रुपये से होती है। आइए जानते हैं 10 रुपये में जियो आपको क्या क्या देती है।

Read  more :  इस वजह से IAS Tina Dabi ने शादी के लिए चुना 13 साल बड़े IAS Pradeep Gawande को, खुद उठाया Love Story के बड़े सीक्रेट से पर्दा

Jio’s cheapest recharge जियो की इस 10 रुपये का टॉप-अप ऑफर करती है। 10 रुपये के अलावा कंपनी 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये का टॉप-अप देती है। 10 रुपये के टॉप-अप में आपको अनलिमिटेड वैलिडिटी के लिए 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। इस टॉक टाइम का इस्तेमाल आप कॉलिंग, डेटा, एसएमएस किसी भी चीज में कर सकते हैं। इसके अलावा इसका यूज इंटरनेशनल सर्विस में भी किया जा सकता है।

Read  more :  आम जनता को एक और बड़ा झटका, दूध की कीमतों में फिर हुई बढ़ोत्तरी, इतने रुपए बढ़े दाम

कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद सभी टॉप-अप प्लान्स अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आते हैं। यानी आपका टॉप टाइम बैलेंस एक्सपायर नहीं होगा। कंपनी 20 रुपये में 14.95 रुपये का टॉक टाइम देती है, जबकि सबसे महंगे टॉप-अप 1000 रुपये में 844.46 रुपये का टॉक टाइम मिलता है।